शनिवार, 15 नवंबर 2014

बिन माँ का बच्चा

घुप्प अंधेरे में वह चमका
मन का सीधा और सच्चा
हरपल देखो प्यार लुटाता
वह बिन माँ का बच्चा

ममता से थी झोली खाली
खाना पडता जूठा  कच्चा
रात अंधेरे से डरता था
वह बिन माँ का बच्चा

बाप उसका नशे का आदी
देखभाल करती थी दादी
दिखने में  गुड्डे से अच्छा
वह बिन माँ का बच्चा

नहीं मिला उसे कभी खिलौना
गद्दी और  रंगीन बिछौना
फिर भी हंसता खुब  हंसाता
वह बिन माँ का बच्चा

दुनिया में वह खो जाता है
चुपके चुपके रो जाता है
फिर भी सिना ताने देखो
वह बिन माँ का बच्चा

दुख से कभी न हारा है वह
बुढे बाबा का सहारा है वह
आसमान का तारा है वह
वह बिन माँ का बच्चा

कोई समझ न पाया उसको
साथ नहीं है साया उसको
चांद सा रौशन आसमान में
वह बिन माँ का बच्चा

देख सको तो देखो उसको
सिख सको तो सिखो उससे
जीवन से कभी न हारा है
वह बिन माँ का बच्चा

द्वारा
आदर्श पराशर
16/11/2014

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks ....