शनिवार, 15 नवंबर 2014

वाटर फिल्टर

सुनियेगा ,, अहं अहं जरा गौर फरमाईयेगा
हाँ । ध्यान रहे ,बीच में कहीं ना जाइयेगा।

अरे भाई साहब आप कौन हैं?
और इस तरह जज्बात में क्या कह रहे हैं।

हे भगवान ,आपने मुझे मुझे नहीं पहचाना
खैर जाइये आप का कुछ नहीं हो सकता

भाई साहब , ज्यादा भाव मत खाइये
और सीधे सीधे बताइए कौन चाहिए ?

कोई बात नहीं थोडा कष्ट उठायेंगे
और मटके से जरा पानी पिलायेंगे

लिजिए और
कृपया करके जल्दी पिजिये

मैडम भडकती क्यूँ है
और इतनी जल्दी सरकती क्यूँ है

देखिये मानिए बात और फौरन निकल
जाइये सर पर रखकर लात

सुनिये जरा मौन रखिए
और इस कदर ना सर पटकिए

देखिए अभी सास बहू वाला सिरियल
चल रहा है जो कहना है जल्दी कहिए।

आप सिरियल देख रही है
इधर आपका बच्चा जहर पी रहा है

क्या बक रहे हैं
आप पगला गये हैं क्या

जी सच कह रहा हूँ
आपके पानी में जीवाणु है कीटाणु है।

अरे बाप रे ये क्या हो गया
अब मैं क्या करूं।

कुछ नही घर में लगाइये वाटर फिल्टर
और देखती रहिये सास बहू का सिरियल

पर भाई साहब आपके
फिल्टर मे क्या है

मैडम क्या नहीं है
आर वो ,जी डी ,पि एफ ,सब कुछ

ये तो कमाल है वाकई बेमिसाल है
रूपया कितना लगता है

अरे नहीं मैडम ये तो बहुत सस्ता है
मात्र रूपये  लगेगें सात हजार

चलिए अब  लगा दिजिये
और सबकुछ ठीक से समझा दिजिये

लिजिये हो गया ये तैयार
अब लिजिए ये चम्मच सेट साथ में इनाम
और हाँ  सहेलियों को जरूर बताइयेगा
और मागें तो मेरा नंबर उपलब्ध कराईयेगा
हर कनेक्शन पर आपको मिलेगा प्यारा सा उपहार ,क्यों अच्छा है ना हमारा व्यापार

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks ....