सोमवार, 1 अगस्त 2016

हौसला

सड़क पे दिखे जब भूखे नंगे फाके
मिला कुछ हौसला तब जाके
किसी मुश्किल में है नही 
पराशर जिंदगी आपकी 
हजारो लोग जिन्दा है 
कई रोज पे एक शाम खाके
धहकती गर्मियों में 
सर पे गठटर बोझ का लादे
वो जीता है बस कुछ रुपये पाके
है नही मशरूफ जिनको 
सर पे ठाट और छप्पर 
वो भी जिन्दा है 
बड़ी मस्ती में है गाते
चलो अपनी मुश्किलो का 
आज हिसाब कर दो ना
कहाँ मिलता है सुक़ून वर्ना
जिंदगी की ताप में आके।
समझ लो है नही कुछ भी ख़ुशी
सिवाय दर्द के काफी
किसे मिलता है तसव्वुर यहाँ
जमीं पे आके
पराशर जिंदगी का फ़लसफ़ा हो 
कुछ इस तरह हासिल
जिए जो दर्द में भी तो नहीं हो दर्द
मरे फिर आसमान से प्यार हो जाए वहां जाके



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks ....