अगर पेट नहीं होता
तो मैं कवि बन जाता
गीतों का रेट नहीं होता
तो मैं कवि बन जाता
सच है ।
आज हिंदी रोती है
जिंदगी सिनेमा का
सेट ना होता तो
तो मैं कवि बन जाता
कुत्ता इमानदार है
क्योंकि सडक पर है
रूपये का वेट ना होता तो
तो मैं कवि बन जाता
कहाँ ढूँढे दिल की
बीमारी का इलाज
मोहब्बत खेल न होता तो
तो मैं कवि बन जाता
द्वारा
आदर्श पराशर
14-09-2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks ....