गुरुवार, 25 सितंबर 2014

टूट गया हूँ मैं

सब कसमों और वादों से
छुट गया हूँ मैं
सच कहूं तो सीसे की भांति
टूट गया हूँ मैं
रोता नहीं मैं आसुओं मे
भूल चुका हूं मैं
सच कहूं तो गम के समंदर में
डूब चुका हूँ मैं
दामन है दागदार बस
ऊब चुका हूँ मैं
जलती में छोड घर को
फूंक चुका हूँ मै
राहों में है मोड हजारों हजार
सच कहूं तो
सीधे सडक पर रास्ता
खो चुका हूं मै

द्वारा
आदर्श पराशर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks ....