सोमवार, 12 मई 2014

मेरी खुद  की कविता

मेरी खुद  की कविता
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
अनंत दूर विरल में,
खरे दो स्तंभ नीरव शांत।
एक लाल बंगला,
जो हर दिन खरा रहता  है;
उसी जगह अविचलित।
दूर स्तंभों के ऊपर से,
उड़कर एक चिरिया;
बैठ जाती उसके मीनारों पे।
पास में ही जब उरती है,
तो ऐसा लगता है मानो,
इस अखिल विश्व  में,
उसकी उडान अनंत है।
और फिर वह उर कर ,
ऊंचे स्तंभ के शीर्ष पर बैठे,
निहारती है उस बंगले को।
जो अब भी शांत ,
यूं ही खरा कर रहा है इंतजार;
उस नन्ही सी चिडिया का।
जो उस से  कहीं ऊपर ,
एक शिखर पर है,
और ऊसकी नजरें;
अनंत दूर विरल में हैं।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
द्वारा-
आदर्श पराशर








3 टिप्‍पणियां:

  1. राम राम जि मेँ FACEBOOK मेँ सेर केसे कारु फेशवुक चिन्ह काहा है

    जवाब देंहटाएं
  2. राम राम जि मेँ FACEBOOK मेँ सेर केसे कारु फेशवुक चिन्ह काहा है

    जवाब देंहटाएं
  3. राम राम जि मेँ FACEBOOK मेँ सेर केसे कारु फेशवुक चिन्ह काहा है

    जवाब देंहटाएं

thanks ....