प्रश्न
-------------
जल जो आवेग से
पत्थरों की सतह पर
मार कर थापें
गतिशील हैं निरंतर
प्रश्न यह है कि
वह रूकता क्यों नहीं
यह आवेग ,
क्या उसके रूदन का
संगीत नहीं है
क्या प्रश्न यही है
नहीं शायद
वेग जो गहरी ढलानों के
शीर्ष से उसको मिला है
क्या उसके झरने का
नैमित्तिक कारण नही है
प्रश्न यह है कि
क्या पत्थरों की
ऊंची शिलाओं की
चोट खाकर भी बहना
उसकी उडान है
या उसकी परतंत्रता
प्रश्न यह नहीं है
क्या वह चाह कर भी
रूक सकता है?
क्या उसकी लहरें
उसके नियंत्रण में है
प्रश्न यह है कि
अगर वे अपने
वश में नहीं है
तो उसके बहने को
उसका जीवन क्यों कहते हैं
----------------
द्वारा
आदर्श पराशर
सोमवार, 2 जून 2014
प्रश्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks ....